बलरामपुर जिले के ललिया थाना क्षेत्र के जोरावरडीह सिरहिया गांव में शुक्रवार को एक दुकानदार पर उधारी न देने के विवाद में दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। दबंगों ने दुकानदार युवक के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में भय और सन्नाटा पसरा हुआ है, जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: शादी योजना में लाभ पाने के लिए करें आवेदन
दुकानदार युवक दीनानाथ यादव, जो गांव के पूर्व शिवपुरा रोड पर चाय और गुटखा की दुकान चलाता है, दुकान पर शुक्रवार शाम करीब 4 बजे गांव के ही संदीप पुत्र नियतराम ने उधारी में सामान मांगा। दीनानाथ द्वारा मना करने पर संदीप ने गुस्से में आकर दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी और गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद संदीप ने फोन कर दो और लोगों को बुलाया, जिनमें राजा पुत्र शोभाराम और कुंवारे पुत्र बेलभद्र शामिल थे।
बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा दीनानाथ
लोगों ने दीनानाथ पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। दीनानाथ की दादी के अनुसार, जब वह बीच-बचाव करने पहुंची, तो संदीप ने दीनानाथ के सिर पर हंसिया से वार किया और उसका गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण दीनानाथ बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।
गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल किया गया रेफर
दुकानदार को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल बलरामपुर के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उसका इलाज जारी है। थाना ललिया प्रभारी निरीक्षक बृजनंद सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।