Balrampur News: घर में खाना बनाते समय फटा सिलिंडर, लगी आग

बलरामपुर जिले के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र में रविवार सुबह सात बजे खाना बनाते समय गैस सिलिंडर में आग लग गई। यह घटना ग्राम पंचायत कालिंजर ग्रिंट के मजरे जोगिया गांव में हुई, सिलिंडर तेज धमाके के साथ फट गया। धमाका इतना तेज था कि कमरे की दीवार व छत टूटकर गिर गई। घर में रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई।







ग्रामवासी तुलसीराम की पत्नी उर्मिला ने बताया कि सुबह खाना बनाते समय सिलिंडर में अचानक आग लग गई। बेटे के साथ आग बुझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझी। आग की लपटें तेज होने पर हम लोग घर से बाहर निकल गए। थोड़ी देर बाद सिलिंडर तेज धमाके के साथ फट गया, जिससे पूरा कमरा तहस-नहस हो गया। घर की दीवार व छत टूटकर गिर गई। घर में रखे 20 हजार रुपये नकद, जेवर, राशन, बर्तन, कपड़े और बच्चों की किताब सहित दैनिक उपयोग का सारा सामान जलकर राख हो गया। तुलसीराम मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। घर क्षतिग्रस्त होने और सामान जलने से वह परेशान हैं।


प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया कि कालिंजर ग्रंट में सिलिंडर से आग लगने की सूचना पर चौकी इंचार्ज को मौके पर भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.