बलरामपुर जिलें में गुरुवार की शाम हरैया क्षेत्र में पुलिस, एसएसबी और वन विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा. यहां एक मकान में करीब एक किलो अवैध विस्फोटक बरामद हुआ. इसके जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है.
यह मामला हर्रैया थाना क्षेत्र के गुगौली कला गांव का है. पुलिस को गुगौली कला गांव निवासी अजमेर के घर में विस्फोटक सामग्री छिपाए जाने की सूचना मिली. इसपर एसएसबी, पुलिस और वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए छापा मारा इस दौरान मकान के अंदर रखे एक डिब्बे में संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ मिला, जिसका वजन लगभग एक किलो बताया जा रहा है.
यह भी पढ़े : एसटीपी के निर्माण के लिए शासन से मिला 43.41 करोड़ रुपए का बजट, जल्द ही पूरा होगा कार्य
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बरामद सामग्री को सील कर जांच के लिए फोरेंसिक टीम को सौंप दिया गया है. प्रारंभिक जांच में इसे बारूद बताया जा रहा है. ग्रामीणों से पूछताछ के साथ क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है.
पुलिस ने मकान मालिक को हिरासत में लिया
पुलिस ने घर से विस्फोटक बरामद होने के बाद मकान मालिक अजमेर को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि बिना लाइसेंस के ही विस्फोटक सामग्री रखने को लेकर पुलिस गंभीर है. सूत्रों के मुताबिक बरामद सामग्री का इस्तेमाल जंगली जानवरों के शिकार में किया जाता था. यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इस सामग्री का कोई नेटवर्क सीमापार नेपाल तक तो नहीं फैला है. मौके पर पहुंची एसएसबी ने आसपास के जंगलों और घरों की भी तलाशी ली.
पहले भी गांव में हुआ था विस्फोट
8 जुलाई 2023 को यानी 2 वर्ष पहले भी गुगौली में एक शौचालय में बड़ी मात्रा में विस्फोटक रखा गया था. इसमें विस्फोट हो गया था हालांकि इस घटना में कोई चोटिल नहीं हुआ था. विस्फोटक रखने के आरोप में आरिफ उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार किया गया था. उसी समय से इस गांव को संवेदनशील माना जा रहा है.
