बलरामपुर जिले के कोतवाली गैसड़ी थाना क्षेत्र के गैसड़ी-तुलसीपुर मार्ग पर रेलवे क्राॅसिंग के पास सोमवार की सुबह करीब 6:30 बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से गैसड़ी बाजार के निवासी रेहान कुरैशी (27) की मौत हो गई। गैसड़ी निवासी रेहान के भाई फारूख ने बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान रहते थे और सोमवार सुबह घर से बाहर गए थे।
इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रतिदिन गोरखपुर से चलकर गैसड़ी, तुलसीपुर और बलरामपुर होकर बादशाहनगर लखनऊ को जाती है। सोमवार की सुबह भी ट्रेन अपने तय समय पर गैसड़ी स्टेशन पर पहुंची थी। गैसड़ी स्टेशन से निकलते ही राजाबागडीह के पास गैसड़ी-तुलसीपुर रेलवे क्राॅसिंग पर वह ट्रेन की चपेट में आ गए और इस घटना में उनकी मौत हो गई। गैंसडी थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्विजय सिंह ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
