बलरामपुर जिलें के थाना महराजगंज तराई क्षेत्र के निबोरिया गांव में हुई चोरी के बाद बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या के आरोपी को बलरामपुर पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है.
एसपी बलरामपुर विकास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बलरामपुर के जरवा में पुलिस मुठभेड़ के बाद सीतापुर के हिस्ट्रीशीटर रामखेलावन को गिरफ्तार किया है. यह बलरामपुर के सुदर्शनजोत में हुई चोरी और हत्या में वांछित था. पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार होने के बाद आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
सुनिए एसपी बलरामपुर विकास कुमार की बाइट
#BalrampurNews: बलरामपुर जिलें के थाना महराजगंज तराई क्षेत्र के निबोरिया गांव में लूट के बाद बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या की घटना में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी में हुई पुलिस मुठभेड़ के संबंध में एसपी की बाइट #up47wale #balrampur pic.twitter.com/phXLybzk8C
— UP47wale (@UP47wale) November 17, 2024