Viral News: छत और जेसीबी से शादी के बाद लाखों रुपये हवा में उड़ाए

सिद्धार्थनगर जिले की एक शादी की चर्चा पूरे उत्तर प्रदेश में हो रही है। वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। शादी में बारात के दौरान छत और जेसीबी पर चढ़कर नोटों की गड्डी उड़ाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। बताया जाता है कि लड़के वाले मुंबई में उद्यमी हैं और अपने बेटों की शादी गृह जनपद से की।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: तुलसीपुर जरवा मुख्य मार्ग पर खाई में पलटी बोलेरो, बाल बाल बचा चालक



वायरल वीडियो में लड़के के घर वाले सौ, दो सौ रुपए से लेकर 500 के नोटों को कागज की तरह हवा में उड़ाते नजर आ रहे हैं। लोग हवा में उड़ते नोटों को लूटते दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो सिद्धार्थनगर देवलहवा गांव के निवासी अफजाल और अरमान के शादी का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार अफजल पुत्र अखबार और अरमान पुत्र सोकन निवासी देवल की अलग-अलग तिथि पर शादी थी। बारात निकलते समय जेसीबी पर खड़े होकर लोगों ने खूब रुपए उड़ाए। दोनों का मुंबई में कारोबार चलता है एक दूसरे से आगे बढ़ाने की होड़ में रुपए उड़ाने की बात सामने आ रही है।


हालांकि स्टेज पर डांस के दौरान बाजा बजाने के दौरान यहां रुपए उड़ाने की एक चलन लंबे समय से चली आ रही है। घर की छत और जेसीबी से ऐसे नोट उड़ाने का पूर्वांचल में ये पहला मामला सामने आया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.