विद्युत उपखंड तुलसीपुर के अंतर्गत शुक्रवार को लालनगर गांव के पास 33 केवीए बिजली लाइन लगाने की शुरुआत की।
यह भी पढ़ें :- Balrampur News: बलरामपुर - श्रावस्ती कॉमन एयरपोर्ट के लिए जमीन का शीघ्र होगा अधिग्रहण
विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने 33 केवी विजली लाइन लगने वाले स्थान का किया भूमिपूजन अधिशासी अभियंता रामशंकर मौर्य ने बताया कि 33 केवीए लाइन तुलसीपुर से हरैया के लिए खींची जा रही है। 10 से 15 दिन में कार्यदायी संस्था यह कार्य पूरा कर लेगी अभी तक हरैया विद्युत उपकेंद्र तक 11 केवीए के माध्यम से आपूर्ति की जा रही थी। अब 33 केवीए लाइन बन जाने के बाद क्षेत्र के करीब दो लाख लोगों को सुचारु रूप से बिजली आपूर्ति की जा सकेगी। इस कार्यक्रम की शुरुआत में जिला पंचायत प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, अवर अभियंता दयाराम, ग्राम प्रधान पांडेय, हरिशंचंद्र शर्मा, पिंटू शुक्ल व प्रतिनिधि संजय मणि तिवारी, अजय शिव कुमार आदि उपस्थित रहे।