यूपी कैबिनेट की आज बैठक होनी प्रस्तावित है। इस बैठक में 15 से ज्यादा प्रस्ताव पास किए जाने हैं। इधर इस बैठक से पहले सीएम ने पीएम मोदी ने लंबी बातचीत की है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: हाइवे पर पलटा ट्रक, पांच घंटे बंद रहा बलरामपुर-उतरौला मार्ग
सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को 11 बजे कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें उद्योग, नगर विकास और कुंभ मेला आदि से संबंधित 15 से ज्यादा प्रस्ताव पास हो सकते हैं। इन प्रस्तावों से निवेश को गति मिलना तय माना जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ रविवार को अचानक राजधानी दिल्ली पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मैराथन बैठक की। प्रधानमंत्री आवास 7 लोककल्याण मार्ग में करीब एक घंटे चली बैठक में दोनों नेताओं के बीच विधानसभा की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव और अगले साल जनवरी में आयोजित होने वाले महाकुंभ की तैयारियों पर चर्चा भी हुई।