बलरामपुर जिलें से वाराणसी को जाने के लिए यात्रियों को जल्द ही एक और बस की सौगात मिलेगी. बलरामपुर डिपो से वाराणसी के लिए अभी तक सुबह एक बस चल रही थी. अब शाम में भी वाराणसी के लिए एक बस चलाने की तैयारी की जा रही है.
बलरामपुर डिपो में पहले कुल 81 बसें थीं. 5 नई बसों के मिलने के बाद कुल 86 बसें हो गई. इसमें 11 बसें अनुबंधित हैं. 5 नई बसों में से एक बस को जल्द ही बलरामपुर, गोंडा, अयोध्या होते हुए वाराणसी तक चलाया जायेगा. बलरामपुर डिपो से इस रूट पर पहले से ही सुबह 7.30 बजे एक बस चलाई जा रही है. रोडवेज के एआरएम गोपीनाथ दीक्षित ने बताया कि तीर्थ यात्रियों की सुविधा को देखते हुए वाराणसी के लिए एक और बस चलाने का निर्णय लिया गया है.
यह भी पढ़े : बलरामपुर के एमएलके पीजी कॉलेज मैदान में 26 से 30 दिसम्बर तक आयोजित होगा हॉकी टूर्नामेंट