बलरामपुर जिले में पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय योजना के तहत मुफ्त राशन पा रहे लाभार्थियों को ई-केवाईसी कराने का एक और मौका मिला है। लाभार्थी अब 31 मार्च 2025 तक उचित दर की दुकान पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। पूर्व में ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 तक ही निर्धारित की गई थी।
यह भी पढ़ें : UP News: ट्रेनों की रफ़्तार बढ़ाने के लिए ट्रेनों में लगेंगी फॉग सेव डिवाइस
बलरामपुर जिले में 351333 राशन कार्ड धारकों के सापेक्ष 1646742 यूनिट विभाग के पोर्टल पर दर्ज हैं। अब तक यूनिट के सापेक्ष 10,08,388 लोगों ने ई-केवाईसी कराई है। जो 61.24 प्रतिशत है। वहीं, अभी 6,38,354 यूनिटों का सत्यापन नहीं हुआ है। जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेंदु ने बताया कि खाद्यान्न वितरण के दौरान यूनिटों की ई-केवाईसी एनआइसी लखनऊ से बंद कर दी जाती है। जब 75 प्रतिशत खाद्यान्न वितरण हो जाता है, तब ई-केवाईसी करने के लिए पोर्टल खुल जाता है।
दिसंबर का खाद्यान्न वितरण शुरू है। जब तक जब 75 प्रतिशत खाद्यान्न केवाईसी एनआइसी लखनऊ से पोर्टल खोल दिया जाएगा, यूनिटों की ई-केवाईसी शुरू कर दी जाएगी। जिन लाभार्थियों का ई-केवाईसी अब तक नहीं हो पाया है, उनको तीन माह का समय दिया गया है। ऐसे लोग शीघ्र ई- केवाईसी करा लें जिससे योजना का लाभ आगे भी मिलता रहे।