Balrampur News: रिंग रोड के लिए शेष बची तीन गांवों की जमीन का बैनामा शुरू, कार्य में आएगी तेजी

बलरामपुर जिले में बन रहे रिंग रोड के लिए 3.499 हेक्टेयर भूमि का बैनामा शुक्रवार से शुरू कर दिया गया है। इस परियोजना को फरवरी 2026 तक पूरा करना है। रिंग रोड का संचालन शुरू होने के बाद बलरामपुर शहर की करीब एक लाख आबादी को जाम से निजात मिलेगी और यातायात सुगम होगा।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर में अब 24 घंटे मिलेगी पेयजल की सुविधा, नगर पालिका परिषद की ओर से की जा रही कुछ ऐसी व्यवस्था



दो वर्ष पूर्व ही तैयार की गई थी योजना


बलरामपुर शहर में बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने के लिए दो साल पूर्व ही 516 करोड़ रुपये से टू लेन के रिंग रोड का निर्माण कराने की कार्ययोजना बनाई गई थी। दुल्हिनपुर से बिजलीपुर गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने तक 21 किलोमीटर लंबे व 45 मीटर चौड़े आधे रिंग रोड निर्माण के लिए 16 गांवों के किसानों से भूमि अधिग्रहण और एक फ्लाईओवर निर्माण पर 275 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया था। अब तक 95 करोड़ रुपये खर्च करके 13 गांवों में भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।


शेष बचे गांवों में भी शुरू हुआ जमीन का बैनामा 


रिंग रोड के निर्माण में बाकी बचे गनवरिया गांव में शत प्रतिशत 2.89 हेक्टेयर भूमि दो करोड़ 50 लाख 71 हजार 511 रुपये अधिग्रहण होना है। हसुवाडोल में 96 लाख 78 हजार 388 रुपये से 0.59 हेक्टेयर व बलरामपुर देहात में चार लाख 43 हजार 146 रुपये से 0.019 हेक्टेयर भूमि खरीदी जानी है। भूमि खरीदने के लिए प्रशासन ने पहले दो बार किसानों को नोटिस जारी किया था, लेकिन संपर्क न करने पर छूटे हुए तीनों गांवों के किसानों को अंतिम नोटिस जारी किया गया था।


शीघ्र पूरा हो जाएगा जमीन का बैनामा


रिंग रोड निर्माण में छूटे हुए किसानों से भूमि बैनामा कराया जा रहा है। शीघ्र प्रक्रिया पूरी कराकर समय से रिंग रोड का निर्माण पूरा कराया जाएगा, जिससे शहर के लोगों को जाम से निजात मिल सके - पवन अग्रवाल, डीएम बलरामपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.