बलरामपुर जिले के उतरौला में एक स्कूल के आठवीं का छात्र ऑनलाइन गेम में करीब 3 लाख रुपए हारने के बाद बिना बताए घर से गुम हो गया। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने उसके मोबाइल से लोकेशन ट्रेस कर बाराबंकी से खोज निकाला।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री करवाना अनिवार्य, नही तो रुकेगी सम्मान निधि
उतरौला थाना के एक गांव निवासी व्यक्ति ने सोमवार को थाने पर पहुंचकर जानकारी दी कि उसका 16 वर्षीय भतीजा करीब तीन बजे बैंक से रुपये निकालने निकला था। तबसे वापस घर नही लौटा। उसके पिता मुंबई में पीओपी का काम करते हैं। बताया कि उसके भतीजे ने अपने पिता के मोबाइल पर मैसेज भेजकर 50 हजार रुपये खाते में डालने को कहा। पुलिस ने जब इसकी जांच शुरू की तो कहानी सामने आ गई।
कोतवाली उतरौला प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे ने बताया कि लापता किशोर के बारे में जानकारी की गई तो पता चला कि वह शहर के एक स्कूल में आठवीं का छात्र है। मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलता था। धीरे-धीरे करके वह करीब तीन लाख रुपये हार गया। इससे परेशान होकर वह घर से बिना बताए चला गया। इसी बीच उसने अपने पिता को मैसेज करके 50 हजार रुपये की भी मांग की। बताया कि जब उसके मोबाइल को सर्विलांस पर लिया गया तो उसकी लोकेशन बाराबंकी में मिली। इसके बाद सोमवार की रात में उसे वहां से लाया गया है। समझा बुझाकर उसे घर भेज दिया गया है।