बलरामपुर चीनी मिल के यार्ड में ट्रॉली के नीचे कुचल कर युवक की मौत हो गई। युवक इटियाथोक से ट्रैक्टर-ट्रॉली से गन्ना लेकर मिल आया था। रात में वो ट्रॉली के नीचे ही सो गया था। सुबह यार्ड खुला तो जल्दबाजी में किसी ने उसका ट्रैक्टर आगे बढ़ा दिया, इसी दौरान यह हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर पुलिस की प्रारंभिक जांच में बड़ा खुलासा, जालसाज ने खुद कोलकाता से बनवाया था अपना आधार कार्ड
रविवार रात ट्रैक्टर-ट्राॅली से गन्ना लेकर इटियाथोक थाना क्षेत्र के भोपालपुर निवासी जाहिद अली (40) यार्ड आए थे। रात में वह ट्रॉली के नीचे ही सो गए, सोमवार की सुबह यार्ड खुलते समय कुछ लोग वहां खड़े हुए ट्रैक्टर को आगे-पीछे करने लगे। इसी दौरान किसी ने जाहिद का ट्रैक्टर भी आगे बढ़ा दिया, वह उसी ट्रॉली के नीचे सो रहे थे। ट्राॅली उनके ऊपर चढ़ गई। उस समय कई ट्रैक्टर स्टार्ट थे, उनके शोर में किसी को जाहिद की आवाज नहीं सुनाई दी। बाद में ट्रॉली के नीचे दबे युवक पर सबकी नजर गई तो उन्हें निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
पंचायत भोपालपुर के प्रधान कमलेश कुमार के मुताबिक जाहिद अली बलरामपुर चीनी मिल में ट्रैक्टर-ट्राॅली से गन्ना बेचने गए थे। जाहिद इटियाथोक के सत्य प्रकाश का गन्ना लेकर मिल आए थे। युवक की मौत की सूचना पर परिवार के लोग बलरामपुर पहुंचे, संयुक्त जिला अस्पताल में परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था। नगर कोतवाली के अतिरिक्त थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने मामले की सूचना दर्ज कर ली गई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।