Balrampur News: बलरामपुर में पानी सप्लाई के लिए नई योजना, 25 वार्डों में पांच टंकियों से होगी जलापूर्ति

बलरामपुर शहर के 25 वार्डों को पांच सेक्टरों में बांट कर जलापूर्ति की व्यवस्था बनी है। पानी की पांच टंकियों से 25 वार्डों में जलापूर्ति की जाएगी। इसके लिए नगर पालिका प्रशासन ने रणनीति तैयार की है। पांचों पानी टंकियों का कमांड सेंटर नाॅर्मल स्कूल स्थित पानी टंकी परिसर में बनाया गया है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: तेंदुए की चालाकी वन विभाग पर पड़ रही भारी, कैमरा लगते ही बदल दे रहा स्थान



शहर के 25 वार्डों की करीब सवा लाख आबादी को नगर पालिका की तरफ से सुबह, दोपहर व शाम पेयजलापूर्ति की जाती है। नगर की किसी भी मुख्य पाइपलाइन में लीकेज या पाइप टूटने जैसी कोई समस्या आने पर पूरे शहर की जलापूर्ति को बंद करना पड़ता है। लीकेज सही करने के बाद ही जलापूर्ति शुरू हो पाती है। 


नई व्यवस्था से अब इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। अब नगर में पानी की पांच टंकियों से जलापूर्ति की जाएगी। नगर में अमृत योजना के तहत हर घर टोटी हर घर पानी का काम तेजी से चल रहा है। गली-मोहल्लो में जहां आज तक पाइपलाइन नहीं बिछी थी, वहां के लोगों को शुद्ध पेयजल देने के लिए जलनिगम द्वारा नई पाइपडाली जा रही है। नगर में सभी जगह पाइपलाइन डालने के बाद जलापूर्ति व्यवस्था को पांच सेक्टर में बांट दिया जाएगा।


इस तरह होगी जलापूर्ति योजना 


नाॅर्मल स्कूल स्थित पानी टंकी से पहलवारा, अचलापुर, बस स्टेशन वार्ड, घोसियाना मोहल्ला में जलापूर्ति होगी। भगवतीगंज की पानी टंकी से भगवतीगंज, तुलसीपार्क, नौशहरा, अलीजान पुरवा में आपूर्ति होगी। धर्मपुर स्थित पानी की टंकी से भगवतीगंज, मुरलीपुर, नहरबालागंज, नीबकौनी, अंधियारीबाग व गर्ल्स कॉलेज चौराहा को जलापूर्ति की जाएगी। इसी तरह गदुरहवा पानी टंकी से वीर विनय चौराहा, अस्पताल वार्ड, नगर पालिका वार्ड, चौक, गदुरहवा व गोविंदबाग तथा पूरब टोला पानी टंकी से खलवा, पूरब टोला, कस्बा, झांझरा व मेवालाल तालाब मोहल्ले में जलापूर्ति कराई जाएगी।


स्वचालित सिस्टम से जुड़ी हैं टंकियां


नगर के सभी ट्यूबवेल और पानी की टंकियों को स्वचालित सिस्टम से जोड़ा गया है। इसके लागू होते ही सभी ट्यूबवेल और टंकियों से निर्धारित समय पर पानी चालू हो जाएगा और समय समाप्त होने पर बंद हो जाएगा। इन सभी स्वचालित मशीनों का कमांड सेंटर से नियंत्रण किया जाएगा - डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, अध्यक्ष नगर पालिका बलरामपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.