अब दिन में लखनऊ की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बार फिर दोपहर में संचालित होने वाली ट्रेन का संचालन जल्द ही शुरू होने वाला है। 18 मार्च से गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस सेवा शुरू हो जाएगी। ट्रेन में चल रहे कन्वेंशनल कोच को आधुनिक एलएचबी कोच से बदला जाएगा। इससे गाड़ी के रेक संरचना में परिवर्तन होगा। जिले से होकर जाने वाली गोमतीनगर ट्रेन में 12 कन्वेंशनल कोच के स्थान पर 22 एलएचबी कोच लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : UP News: टायर फटने से पलटी बोलेरो, बोर्ड परीक्षा देने जा रही तीन छात्राओं की मौत
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आधुनिक एलएचबी कोच लगाए जाने से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार 15081-15082 गोरखपुर-गोमती नगर-गोरखपुर एक्सप्रेस में 18 मार्च से जनरेटर सह लगेज यान का एक, एलएसएलआरडी का एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के सात, साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सी यान के 10 और वातानुकूलित कुर्सीयान के तीन कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे। ट्रेन का संचालन शुरू होने से यात्रियों को दोपहर में भी गोमतीनगर तक जाने के लिए बस का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। जबकि, ट्रेन का संचालन शुरू होने से यात्रियों को भीड़ से भी राहत मिलेगी।