Balrampur News: बलरामपुर जिलें के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार 4 अप्रैल को पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने देवीपाटन मंदिर में रात्रिविश्राम किया. दूसरे दिन शनिवार 5 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि के अष्टमी को मां पाटेश्वरी का दर्शन पूजन किया. इसके बाद देवीपाटन मंदिर के महंत मिथलेश नाथ योगी के साथ मंदिर परिसर व सूर्यकुंड का निरीक्षण किया.
सीएम योगी ने देवीपाटन मंदिर में स्थित गौशाला में गायों को गुड़ दलिया व चारा खिलाकर गौसेवा किया. इसके बाद दर्शन के लिए भीड़ में खड़े श्रद्धालुओं के बच्चों को टाफियां व चाकलेट देकर दुलार किया. दर्शनार्थियों से हालचाल पूछा. मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रही.
चैत्र नवरात्र मेला का निरीक्षण करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में संचालित छात्रावास में थारू बच्चों से मुलाकात की। सीएम ने थारू छात्रावास में बच्चों की संख्या बढ़ाने की बात कही। इसके बाद मुख्यमंत्री ने भवनियापुर हेलीपैड पहुंचकर महराजगंज के लिए उड़ान भरी.
सीएम करीब 16 घंटे शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में रहे. इस दौरान तुलसीपुर छावनी में तब्दील नजर आया. आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल भवनियापुर स्थित हेलीपैड से देवीपाटन मंदिर तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान मुस्तैद रहे. इस दौरान मंदिर परिसर में आमजन का पूजन-अर्चन सामान्य रहा.