गोंडा जिलें के आवास विकास कॉलोनी निवासी मुस्कान श्रीवास्तव ने बिना कोचिंग की तैयारी करते हुए UPSC CSE 2024 में 36वीं रैंक हासिल कर जिलें का मान बढ़ाया है.
मुस्कान के पिता डॉ. सुधीर कुमार श्रीवास्तव अयोध्या में पशुपालन विभाग में ज्वाइंट डाॅयरेक्टर के पद पर तैनात हैं और इनकी माता कंचन श्रीवास्तव गृहिणी हैं. छोटी बहन कोपल श्रीवास्तव वेटनरी की पढ़ाई कर रही हैं.
मुस्कान के बड़े पापा व डाक विभाग के सेवानिवृत्त पर्यवेक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुस्कान बचपन से ही पढ़ाई में तेज थी. गोंडा में सरकुलर रोड स्थित फातिमा स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की फिरआईआईटी जबलपुर से बीटेक किया. इसके बाद उन्होंने सिविल सेवा में जाने की ठान ली. वर्ष 2023 में वह आईपीएस बनी थीं. लेकिन, मुस्कान का लक्ष्य आईएएस बनना था. जिसकी तैयारी उन्होंने जारी रखी।
यह भी पढ़े : UPSC CSE 2024 का रिजल्ट किया जारी, शक्ति दुबे ने हासिल किया पहला स्थान, जानिए UPSC के टॉप 10 कैंडिडेट्स
ट्रेनिंग के दौरान छुट्टी लेकर वह लौट आईं.बिना कोचिंग के वह तैयारी करतीं रहीं. प्रतिदिन 10 से 12 घंटे की पढ़ाई करके वह यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस बन गई हैं। मुस्कान दो बहनों में सबसे बड़ी हैं.मुस्कान के बाबा छोटेलाल श्रीवास्तव जिला विकास अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुए थे