यूपी बाेर्ड परीक्षा का परिणाम आने के बाद मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय प्रवेश की तैयारी में जुट गया है। जल्द ही प्रवेश के लिए नियमावली जारी होगी। सबसे महत्वपूर्ण यह है वर्ष 2025 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी देवीपाटन मंडल में ही स्थापित विश्वविद्यालय के पहले सत्र से पढ़ाई कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: तो क्या अब नहीं होगा भारत-पाकिस्तान मैच? पहलगाम आतंकी हमले के बाद BCCI उपाध्यक्ष ने कही ये बात
देवीपाटन मंडल के 167 महाविद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया एक साथ प्रारंभ होनी है। बलरामपुर के 12,754, गोंडा के 34,465, बहराइच के 22,196 तथा श्रावस्ती के 7832 विद्यार्थियों ने इंटर की परीक्षा पास की है। इनमें कुछ मेधावी जेईई, नीट आदि के जरिए भी उच्च शिक्षा हासिल करने की तैयारी में हैं। इसके साथ ही लखनऊ, दिल्ली, काशी, प्रयागराज भी ज्यादातार विद्यार्थी स्नातक की पढ़ाई करने के लिए जा सकते हैं।
एमएलके पीजी कॉलेज के प्रवक्ता डाॅ. देवेंद्र चौहान बताते हैं कि विद्यार्थियों ने परिणाम से पहले ही तैयारी कर रखी है। इसके बावजूद 70 से 80 फीसदी विद्यार्थी मंडल के ही डिग्री कॉलेजों में पढ़ाई करेंगे। मंडल में पर्याप्त सीटें भी उपलब्ध हैं। मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।