बलरामपुर जिलें के तुलसीपुर स्थित देवीपाटन धाम के पर्यटन विकास की रफ्तार में अब तेजी आ गई है। देवीपाटन धाम का विस्तार 250 बीघे में होगा। शनिवार को चार किसानों से जमीन का बैनामा कराया गया। जल्द ही सभी किसानों से जमीन खरीदी जाएगी।
यह भी पढ़ें : क्या पाकिस्तान ने मनाया पहलगाम हमले का जश्न? हाई कमिशन में केक ले जाने का वीडियो वायरल, देखें
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुप्रसिद्ध देवीपाटन धाम को भव्य पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए शासन ने 26 करोड़ 48 लाख 34 हजार रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस धनराशि से 250 बीघे जमीन खरीदकर देवीपाटन मंदिर के चारों ओर पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जाएगा। डीएम पवन अग्रवाल के निर्देश पर उप निबंधन कार्यालय तुलसीपुर में पूजन के बाद शनिवार से जमीन खरीद की प्रक्रिया शुरु कर दी गई। उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि देवीपाटन कॉरिडोर के लिए 119 किसानों से जमीन की खरीद की जानी है।
पहले दिन चार किसान डॉ. तुलशीष दूबे, गुलाब चंद भारती, मुस्तकीम व कृष्ण बिहारी की जमीन का बैनामा कराया गया है। अन्य किसानों से जमीन खरीदने के बाद देवीपाटन धाम का पर्यटन विस्तार शुरु हो जाएगा, जिससे यहां आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा।