बलरामपुर जिलें के विद्युत उपकेंद्र हरिहरगंज के नरायनपुर गांव के पास पुराने पोल व जर्जर तारों को बदलने के लिए 23 अप्रैल से चार दिनों तक सात-सात घंटे की बिजली कटौती की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Railway News: बहराइच खलीलाबाद नई रेल लाइन पर जून माह से शुरू होगा निर्माण कार्य
अधिशासी अभियंता अतुल कुमार ने बताया कि 29 अप्रैल से दो मई तक तक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक जर्जर तार व पोल बदले जाएंगे। इस दौरान फीडर से जुड़े सिरसिया, कोयलरा, भलुहिया, बेलवा, दुवरिया, कोयलिहा, हांसडीह, विशालपुर, दल्लीपुर, शंकरपुर, भटपुरवा, अर्जुनपुर, खुटेहना, बेलवा, बिनोहनी व मिश्रौलिया आदि गांवों की बिजली पहले से तय समय तक कटौती की जाएगी।