नेपाल सीमा से सटे संवेदनशील क्षेत्रों में अतिक्रमण कर धार्मिक स्थल बनाने और अवैध मदरसों के संचालन पर कार्रवाई तेज हो गई है। सोमवार को बलरामपुर जिले के तुलसीपुर तहसील क्षेत्र के चौधरीडीह गोरिया गांव में पहाड़ी नाले के पास अवैध कब्जा कर बनाया गया एक धार्मिक स्थल हटाया गया। इसी तरह सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित 21 मदरसों को चिह्नित किया गया है। इनमें 12 को बंद करा दिया गया है।
![]() |
तुलसीपुर तहसील क्षेत्र में ढहाया गया अवैध निर्माण |
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर जिलें में नवनिर्मित पांच राजकीय इंटर कॉलेजों का जल्द ही शुरू होगा संचालन
शासन के निर्देश पर डीएम पवन अग्रवाल ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और तहसील के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। डीएम ने कहा, पूरी छानबीन करने के बाद कार्रवाई की जा रही है। दो मदरसों को नोटिस देकर संचालकों से जवाब मांगा गया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मदरसों की जांच कर रहे हैं। सदर तहसील क्षेत्र में ही पांच स्थानों पर अवैध निर्माण की बात सामने आई है, जिसकी जांच हो रही है।