बलरामपुर-बस्ती राज्यमार्ग-26 उतरौला से सिद्धार्थनगर जनपद तक करीब 20.6 किलोमीटर सड़क की चौड़ाई अब 10 मीटर कराई जाएगी। पहले इस सड़क की चौड़ाई केवल 7 मीटर ही थी। सड़क को चौड़ा कराने के लिए शासन से 74 करोड़ 75 लाख रुपये बजट भी मिल गया है। सड़क चौड़ी होने के बाद जिले के करीब तीन लाख लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बरसात से पहले नौ पहाड़ी नालों के सिल्ट सफाई की तैयारी
उतरौला से सिद्धार्थनगर जनपद की सीमा तक राज्यमार्ग की चौड़ाई वर्तमान समय में सात मीटर है। इस सड़क को चौड़ा कराने के लिए विभाग ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद सड़क के चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस सड़क से प्रतिदिन हजारों लोग आवागमन करते हैं। इसके अलावा जिले के लोगों को बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर व गोरखपुर आदि जनपदों को जाने के लिए भी इसी सड़क का प्रयोग करते हैं। सड़क चौड़ी होने के बाद जिलेवासियों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी। पूर्व में दो वाहनों के एक साथ में गुजरने पर अक्सर दुर्घटनाएं हो जाती हैं। सड़क चौड़ी होने के बाद हादसों पर रोक लग सकेगी।
शुरू हुई टेंडर प्रक्रिया
उतरौला से सिद्धार्थनगर सीमा तक मार्ग को सात मीटर के स्थान पर 10 मीटर चौड़ा कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। टेंडर करवाया जा रहा है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद 15 माह के अंदर काम पूरा करा दिया जाएगा - राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता, निर्माण खंड पीडब्ल्यूडी बलरामपुर