Viral News: पोते के साथ दादी हुई फरार, पति का फूटा गुस्सा , कहा उसकी तेरहवीं करूंगा

Daadi Pota Marriage: यूपी के अंबेडकरनगर पोते संग भाग गई दादी के पति का गुस्सा फिर एक बार फूटा है. उसने कहा- चार बच्चों की मां होकर भी उसे 25 साल के लड़के के साथ भागने में शर्म नहीं आई. उसने शादी तक कर ली. अब मैं उसकी तेरहवीं करूंगा. क्योंकि मेरे लिए वो मर चुकी है.




जब से अलीगढ़ में सास-दामाद की लव स्टोरी सामने आई है, तभी से न जाने कितने ही ऐसे मामले सामने आ रहे हैं . ऐसा ही एक मामला अंबेडकरनगर से भी सामने आया था. यहां दादी अपने ही रिश्ते के पोते संग भाग गई. फिर उसने पोते से शादी भी कर ली. अब दोनों कहां हैं, किसी को नहीं पता. लेकिन उसके पति का गुस्सा एक बार फिर फूटा है.


पति का फूटा गुस्सा

पोते संग भागी दादी का नाम इंद्रावती है, जो कि बसखारी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर बेलवरिया दलित बस्ती की रहने वाली है. इंद्रावती के पति चंद्रशेखर ने तमतमाते हुए कहा- मेरे लिए मेरी पत्नी मर चुकी है. वो चाहे जिस मर्जी के साथ रहे. मैं तो उसकी तेरहवीं करूंगा. चाहे जैसे मर्जी रहूं, रह लूंगा उसके बिना. बच्चों की भी परवरिश कर लूंगा. लेकिन उसे अब कभी नहीं अपनाऊंगा. चार बच्चों की मां होकर भी उसे 25 साल के लड़के के साथ भागने में शर्म नहीं आई. उसने शादी तक कर ली.

प्रतापपुर बेलवरिया दलित बस्ती के रहने वाले चंद्रशेखर परिवार की खातिर दूसरे शहर में रहकर काम करते हैं. वहीं से परिवार को पैसा भेजते हैं. लेकिन 10 दिन पहले उनकी बीवी अचानक से कहीं गायब हो गई. पता चला कि पत्नी इंद्रावती का गांव में ही रहने वाले एक युवक संग अफेयर है.


20 साल पहले हुई थी हमारी शादी

इंद्रावती खुद 52 साल की है. जबकि, उसका प्रेमी 25 साल का है. चंद्रशेखर ने बताया- मेरी शादी इंद्रावती से 20 साल पहले हुई थी. इंद्रावती की ये दूसरी शादी थी. इससे पहले भी उसकी एक शादी हो चुकी थी, लेकिन पति से वो अलग हो चुकी थी. मेरे साथ शादी के बाद हमें तीन बच्चे हुए. एक लड़की और दो लड़के. जबकि, पहले पति से इंद्रावती को एक बेटी है. इंद्रावती ने मेरी जमीन गिरवी रखकर दो साल पहले बेटी की शादी की.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.