Balrampur News: 1 अरब 19 करोड़ से बदलेगी बलरामपुर शहर की सूरत, बनेगा स्मार्ट सिटी

बीते महीनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की घोषणा के बाद अब बलरामपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की तैयारी तेज हो गई है। आदर्श नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक बृहस्पतिवार को अध्यक्ष डाॅ. धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू की अध्यक्षता में हुई। इसमें स्मार्ट सिटी के साथ ही अन्य योजनाओं को मंजूरी दी गई और प्रस्ताव शासन को भेजा है। करीब 119 करोड़ 10 लाख के बजट की मांग का प्रस्ताव बोर्ड ने स्वीकृत किया है।




यह भी पढ़ें : UP News: सोहेलवा को टाइगर रिजर्व घोषित किए जाने की मांग पर सीएम योगी ने दिया यह निर्देश



नगर पालिका सभागार में बैठक पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों और नगर पालिका के पूर्व सदस्य कुलदीप कुमार वर्मा के आकस्मिक निधन पर 02 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देने के बाद शुरू हुई। स्मार्ट सिटी के लिए 99 करोड़ 05 लाख रुपये का खर्च तय किया गया, जिसमें शहर की सड़कों के विकास के साथ ही अन्य कई कार्य शामिल किए गए हैं। इसके अलावा 20 करोड़ 05 लाख रुपये का प्रस्ताव मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना से तैयार किया गया है। अध्यक्ष ने बताया कि नगर से वित्तीय वर्ष 2025-26 में 106 करोड़ 89 लाख 99 हजार 80 रुपये की आय अनुमानित की गई है। इसके सापेक्ष ही विकास कार्य का बजट तय किया गया है।


इसके साथ सीवरेज एवं जल निकासी योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना, वंदन योजना, नगरीय झील/तालाब व पोखर संरक्षण योजना, पेयजल व्यवस्था योजना आदि को भी शामिल किया गया है। बताया कि नगर के मुख्य चौराहों का सुंदरीकरण, पार्कों का सुंदरीकरण, वार्डों में पिंक व सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, सरकारी स्कूलों में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, सेफ सिटी से सीसीटीवी कैमरा की स्थापना, नगर क्षेत्र में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य, स्मार्ट पोल एवं एलईडी लाईट, सिग्नल लाइट की स्थापना स्मार्ट सिटी बनाने के लिए की जाएगी। इसके साथ-साथ सोलर बेंच, सोलर पार्क एवं स्मार्ट बिन की स्थापना भी योजना में शामिल है। बैठक में अधिशासी अधिकारी लाल चंद मौर्य ने विकास कार्य के प्रस्तावों की जानकारी सदस्यों को दी। बैठक में सभासद व अन्य शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.