Balrampur News: फुलवरिया बाईपास चौराहे पर हादसों पर अंकुश लगाने के लिए मिला बजट, कराया जाएगा सुरक्षात्मक कार्य

बलरामपुर शहर के फुलवरिया बाईपास चौराहा पर सुरक्षात्मक कार्य के लिए 2 लाख 45 हजार रुपये का बजट स्वीकृत हो गया है। इस बजट से यहां रोड सेफ्टी का कार्य कराकर सड़क हादसों पर अंकुश लगाने की कोशिश की जाएगी।




यह भी पढ़ें : Railway News: गर्डर को हटाने के लिए रेलवे ने 30 अप्रैल और 1 मई को लिया मेगा ब्लॉक, प्रभावित होंगी ये ट्रेनें



सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग ने पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड को प्रस्ताव बनाकर रोड सेफ्टी कार्य के लिए बजट की डिमांड की थी। विभाग ने प्रस्ताव को शासन को भेजा था। शासन से बजट स्वीकृत हो गया है। इस बजट से फुलवरिया बाईपास चौराहे पर चारों तरफ की सड़कें ऐसे डिजाइन होंगी, जिससे हादसे की संभावना पर अंकुश लगे। फुटपाथ को बेहतर बनाया जाएगा। चौराहा पर जेब्रा क्रॉसिंग, पशु सुरक्षा, चेतावनी संकेत, अनिवार्य व सूचनात्मक संकेत बनाए जाएंगे। 


शीघ्र ही शुरू कराया जाएगा काम


फुलवरिया बाईपास चौराहा पर सड़क हादसों को कम करने के लिए रोड सेफ्टी पर कार्य कराने की योजना तैयार की गई है। शीघ्र ही सुरक्षात्मक कार्य शुरू किया जाएगा - राजेश कुमार, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.