बलरामपुर जिले के तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर से चीनी मिल गेट पर फोरलेन सड़क बनाई जाएगी। सड़क निर्माण के लिए शासन से 31.50 करोड़ रुपये बजट जारी कर दिया गया है। शीघ्र ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा। सड़क बनने से प्रतिवर्ष देवीपाटन मंदिर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: चोरघटा घाट पुल पर 1 करोड़ 10 लाख की लागत बनेगा एप्रोच मार्ग
51 शक्तिपीठ में शामिल शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु मां पाटेश्वरी की पूजा-अर्चना करने आते हैं। चैत्र एवं शारदीय नवरात्र में देश के कई राज्यों के अलावा नेपाल राष्ट्र के श्रद्धालु भी मां पाटेश्वरी धाम पहुंचते हैं। चैत्र नवरात्र में एक माह तक राजकीय मेले का आयोजन भी होता है। तुलसीपुर रेलवे स्टेशन से मंदिर तक टू लेन सड़क बनी है। ऐसे में भीड़ बढ़ने पर जाम की समस्या हो जाती है। इस समस्या को दूर करने के लिए विभाग ने सड़क के चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था। शासन ने प्रस्ताव स्वीकार करते हुए बजट जारी कर दिया है। राजकीय मेले के दौरान श्रद्धालुओं को जाम की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा।
शीघ्र ही शुरू होगा निर्माण
मां पाटेश्वरी देवी मंदिर मुख्य गेट से बलरामपुर चीनी मिल तक फोरलेन सड़क बनाने के लिए बजट जारी कर दिया गया है। शीघ्र ही काम शुरू करा दिया जाएगा - कुमार शैलेंद्र, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग बलरामपुर