बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा एक जून को होना प्रस्तावित है। मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय को देवीपाटन मंडल के काउंसिलिंग सेंटर के रूप में नामित किया गया है। परीक्षा के लिए मंडल के बलरामपुर, गोंडा और बहराइच जिलों में केंद्र बनाए जाएंगे। श्रावस्ती में इस बार भी परीक्षा केंद्र नहीं बनेगा, क्योंकि यहां आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही है।
यह भी पढ़ें : Operation Sindoor: भारतीय सेना के पाकिस्तान में किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद, यूपी में रेड अलर्ट, दिए ये निर्देश
प्रवेश परीक्षा का आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी द्वारा किया जा रहा है। परीक्षा की तैयारियों को लेकर हाल ही में ऑनलाइन बैठक हुई। जिसमें मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह भी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए आवश्यक सामग्री 29 मई तक संबंधित जिलों को उपलब्ध करा दी जाएगी। बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार को पूर्ण हो चुकी है। अब परीक्षा केंद्रों को अंतिम रूप देने और सुचारू परीक्षा संचालन की तैयारियां की जा रही हैं। कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि परीक्षा के बाद काउंसिलिंग की प्रक्रिया भी शीघ्र प्रारंभ की जाएगी, जिसकी रूपरेखा विश्वविद्यालय स्तर पर तैयार कर ली गई है।