Kedarnath Dham : कल खुलेगा केदारनाथ का कपाट, 108 कुंटल फूल से सजाया गया मंदिर परिसर

 ऋषिकेश और गुजरात से आई पुष्प समिति ने मंदिर को 108 क्विंटल फूलों से सजाया है, जिसका भव्य रूप देखने लायक है.




उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थलों में से एक बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे. बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए केदारघाटी पहुंचने लगे हैं. मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में भक्तों की चहल-पहल देखते ही बन रही है.


फूलों से सजाया गया धाम

चारधाम यात्रा के प्रमुख केंद्र केदारनाथ धाम में कपाट खोलने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बार केदारनाथ मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है. रंग-बिरंगे फूलों की सुगंध और भव्यता मंदिर को और भी दिव्य आभा प्रदान कर रही है. जिला प्रशासन ने कपाट खोलने से पहले हर प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं. यहां सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात और स्वास्थ्य सेवाओं का खास ख्याल रखा गया है, ताकि केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो. साथ ही मंदिर परिसर में पुलिस बल, आपदा राहत टीमें और मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है.


2 मई को खुलेगा कपाट

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल कहते हैं, "मंदिर के कपाट 02 मई को खुलेंगे और इससे संबंधित अनुष्ठान 27 अप्रैल से जारी हैं. डोली ने अपनी यात्रा ओंकारेश्वर, उखीमठ में भैरव पूजा के साथ शुरू की, फिर 28 अप्रैल को गुप्तकाशी, 29 अप्रैल को फाटा और 30 अप्रैल को गौरीकुंड पहुंची, जहां उसने रात्रि विश्राम किया.


आज (1 मई) डोली यहां पहुंचेगी, उसके बाद उन्होंने कहा, करीब 2 से 2.5 घंटे के अनुष्ठान के बाद यह तोशाखाना पहुंचेगा. हमने बाबा केदारनाथ धाम को 108 क्विंटल फूलों से खूबसूरती से सजाया है. पूरे परिसर को भव्य और दिव्य तरीके से सजाया गया है.


श्रद्धालुओं में उमड़ा आस्था का सैलाब 

पंचमुखी डोली यात्रा में शामिल होने के लिए देशभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. डोली यात्रा के प्रत्येक पड़ाव पर विशेष पूजा-अर्चना हो रही है और भक्त बाबा केदार के दर्शन को उत्सुक नजर आ रहे हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.