बलरामपुर में यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्रों को डीएम एवं एसपी ने किया सम्मानित

बलरामपुर में शुक्रवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में बलरामपुर जिलें के टाप-10 मेधावियों को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मानित किया गया. जिलाधिकारी पवन अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मेधावियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्द्धन किया.




डीएम ने मेधावी छात्र-छात्राओं से परिचय प्राप्त करते हुए सभी के उज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि अनुशासन, आत्मविश्वास एवं मेहनत सफलता के मूलमंत्र हैं. सभी छात्र हमेशा सीखने का प्रयास करें एवं किसी से भी प्रतिस्पर्धा न रखते हुए स्वयं से प्रतिस्पर्धा रखें.



बलरामपुर जिलें में यूपी बोर्ड हाईस्कूल के टॉप 10 मेधावी


प्रीति सिंह, विश्वास पटेल, अरशद वारसी खान, अनामिका मिश्रा, मनोज कुमार मौर्य, अंश दुबे, महिमा गुप्ता, गिरजेंद्र पटेल, अमरनाथ शुक्ला, युवराज सिंह यादव, कोमल, अनामिका कसौधन, गोल्डी गुप्ता, दिव्यांशी शुक्ला, असनाया जायसवाल, मलिक शोएब


यह भी पढ़े : 10वीं में कन्या इंटर कॉलेज, हर्रैया की छात्रा प्रीति सिंह बनी बलरामपुर जिलें की टॉपर 



बलरामपुर जिलें में यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के टॉप 10 मेधावी


दिव्यांश तिवारी, जैनब खान, साक्षी पांडे, आदर्श उपाध्याय, शिवांगी कौशल, प्रिंसी उपाध्याय, अमरजीत मिश्रा, लकी दुबे, फातिमा, अंकित कुमार कसौधन, हर्ष पांडे, प्रभाकर कुमार कैराती


यह भी पढ़े : 12वीं में एम.वाई. उस्मानी उतरौला के छात्र दिव्यांश तिवारी और CMS बलरामपुर की छात्रा जैनब खान ने संयुक्त रूप से बलरामपुर जिला किया टॉप


बलरामपुर ने प्रदेश की सूची में 11वें स्थान पर बनाई जगह 


बलरामपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आदंन ने जानकारी देते हुए बताया कि बलरामपुर जिलें में यूपी बोर्ड हाईस्कूल 2025 की परीक्षा में 93.09 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं. 20823 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 19723 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 18360 उत्तीर्ण हुए हैं. परीक्षा परिणाम में मंडल में दूसरे स्थान पर रहते हुए बलरामपुर ने प्रदेश की सूची में 11वें स्थान पर जगह बनाई. इसी तरह इंटरमीडिएट में पंजीकृत 15343 के सापेक्ष 14732 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 12754 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण रहे. 86.57 प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ बलरामपुर देवीपाटन मंडल में पहले स्थान पर रहा. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.