बलरामपुर जिले के सादुल्लाहनगर क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक हनुमानगढ़ी मंदिर को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। शासन ने पर्यटन विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। 1.60 करोड़ रुपये की लागत से मंदिर परिसर का जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण होगा। पहली किस्त् के रूप में 75 लाख रुपये का बजट भी जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: शिवगढ़ धाम महादेव मंदिर का होगा सौंदर्यीकरण, 1.87 करोड़ रुपए का बजट जारी
आस्था का केंद्र है प्राचीन हनुमान मंदिर
यह मंदिर न केवल श्रद्धा का केंद्र है, बल्कि इसका ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व भी है। प्राचीन काल में यहां साधु-संतों का डेरा रहा करता था। वर्ष 1956 में पंडित रामनरेश मिश्रा के नेतृत्व में स्थानीय सामाजिक संगठन ने मंदिर निर्माण कार्य कराया गया था। इस पवित्र कार्य में बाबा रघुनाथ दास लौकिया, रमेश चंद्र त्रिपाठी, रुद्र प्रसाद त्रिपाठी, अभिलाख मिश्रा, बालमुकुंद तिवारी, रामविलास सराफ और बड़का दाई जैसे श्रद्धालुओं ने सहयोग दिया था। उसी समय मंदिर के साथ धर्मशाला और कुआं का भी निर्माण हुआ। वर्ष 1978 में यहां आदर्श श्रीरामलीला समिति एवं दुर्गा पूजा कमेटी का गठन कर धार्मिक आयोजनों की परंपरा को सशक्त किया गया।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
अब उत्तर प्रदेश सरकार की इस पहल से न केवल मंदिर को एक नया भव्य स्वरूप मिलेगा, बल्कि क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और बाहर से आने वाले पर्यटकों को बलरामपुर की धार्मिक विरासत से जुड़ने का मौका मिलेगा। मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए कार्यदायी संस्था ने काम शुरू कर दिया गया है। यह परियोजना बलरामपुर को प्रदेश के प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
श्रद्धालुओं के लिए बढ़ेंगी सुविधाएं
हनुमानगढ़ी मंदिर के महत्व को देखते हुए उसके जीर्णोद्धार का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था। बजट मिलने के बाद काम शुरू भी हो गया है। इससे मंदिर पर श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी - राम प्रताप वर्मा, विधायक उतरौला