उत्तर प्रदेश के युवाओं को योगी सरकार एक शानदार तोहफा देने जा रही है. प्रदेश सरकार जल्द ही 44000 होमगार्ड की भर्ती करने वाली है. जिसकी प्रक्रिया जुलाई से शुरू होने जा रही है. जिसमें सिपाही भर्ती की तर्ज पर परीक्षा और साक्षात्कार भी होगा. यूपी में होमगार्ड की भर्ती 14 साल बाद होने जा रही है. जिसके लिए 15 लाख के करीब आवेदन आने की उम्मीद है. बता दें कि सीएम योगी ने जून 2024 में भर्ती का ऐलान किया था. बताया जा रहा है कि भर्ती परीक्षा मुख्यालय स्तर पर कराई जाएगी. इसके लिए हाईस्कूल पास 18 से 45 साल तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : 1 करोड़ की लागत से तुलसीपार्क का होगा सौंदर्यीकरण, बढ़ेंगी सुविधाएं
सिपाही भर्ती की तर्ज पर भर्ती
जुलाई से 44 हजार होमगार्ड की भर्ती की जाएगी. ये भर्ती सिपाही भर्ती की तर्ज पर ही होगी यानी परीक्षा और Interview के माध्यम से होमगार्ड जवानों की भर्ती की जाएगी. इसके लिए जल्दी ही आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि इस भर्ती के लिए 15 लाख के करीब आवेदन आएंगे.पिछले साल जून में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में होमगार्ड जवानों की भर्ती का ऐलान किया था.
कौन-कौन कर सकता है आवेदन
राज्य में होमगार्ड की ये भर्ती 14 साल बाद हो रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये भर्ती मुख्यालय स्तर पर कराई जाएगी. होमगार्ड की भर्ती के लिए हाई स्कूल पास युवा आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 45 साल तक निर्धारित की गई है.
होमगार्ड के लिए लिखित और शारीरिक दक्षता परीक्षा
होमगार्ड बनने के लिए अभ्यर्थियों को लिखित और शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करनी होगी. इसके साथ ही दौड़ को 2 किलोमीटर से बढ़ाकर ढाई किलोमीटर कराने पर भी विचार किया जा रहा है. होमगार्ड के लिए 1,18,348 पद स्वीकृत हैं, वर्तमान में 74 हजार जवान तैनात हैं. बाकी पद रिक्त चल रहे हैं.
यूपी में 19 हजार से अधिक कांस्टेबल की भी होगी भर्ती
यूपी पुलिस में कांस्टेबल की भी भर्तियां होने वाली हैं. इस भर्ती के तहत कांस्टेबल के 19 हजार से भी अधिक पद भरे जाएंगे, जिसके लिए यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.