बलरामपुर जिलें के उतरौला में 12 जून को एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने 18 जून को मुकदमा दर्ज किया और 19 जून को दुष्कर्म करने वाले 4 अभियुक्तों अख्तर रजा, राज कुरैशी, शिवा यादव व फिरोज कुरैशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
बलरामपुर के एसपी विकास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 18 जून को किशोरी की मां ने पुलिस को सूचना दी कि बीते 12 जून को उनकी बेटी अपने चचेरे भाई के साथ मेला देखने गई थी. लौटते समय वह रास्ते में अख्तर रजा, राज कुरैशी, शिवा यादव व फिरोज कुरैशी ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया.
बलरामपुर जिलें के उतरौला में पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म में शामिल 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार@balrampurpolice #up47wale #balrampur pic.twitter.com/jrQQECLz4B
— UP47wale (@UP47wale) June 20, 2025
लोकलाज के कारण घटना के 6वें दिन पुलिस को सूचना दी. इस पर उतरौला कोतवाली में पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस की टीमें गठित की गई. प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 12 घंटे के अंदर चारों अभियुक्तों को बढ़या पकड़ी स्थित नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से बचने के लिए चारों पुलिया से कूदे, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. पुलिया से कूदने के कारण सभी को चोटें आई हैं. पैर की हड्डी टूट जाने के कारण पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में उपचार कराया गया.
यह भी पढ़े : सीएम योगी आज करेंगे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण , गोरखपुर से लखनऊ महज 3 घंटे में, दिल्ली का सफर भी होगा आसान