बलरामपुर से अब कानुपर और लखनऊ जाना महंगा तो हुआ ही है, अब समय भी अधिक लग रहा है। दरअसल, लखनऊ मार्ग पर जरवलरोड के पास घाघरा पर संजय सेतु की मरम्मत कार्य के कारण बलरामपुर डिपो की नौ रोडवेज बसों का रूट परिवर्तित कर दिया गया है। बुधवार को अयोध्या से होकर बसें भेजी गईं। 19 जून को भी पुल की मरम्मत होनी है, इससे अभी अयोध्या होकर ही बसें चलाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें : सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख की ठगी
संजय सेतु पर कार्य होने के रोडवेज बस गोंडा और अयोध्या से होकर गुजरी, इससे अधिक किराया देना पड़ा। बलरामपुर से गोंडा-लखनऊ मार्ग से होकर जाने पर 248 रुपये किराया है, जबकि अयोध्या होकर जाने पर 355 रुपये देना पड़ा।
यह भी पढ़ें : पर्यटन को मिलेगी उड़ान, दो करोड़ बनेगा राही पर्यटक आवास
बलरामपुर से गोंडा-लखनऊ मार्ग से होकर कानपुर जाने के लिए 386 रुपये किराया है, जबकि अयोध्या से होकर कानपुर जाने के लिए 493 रुपये किराया देना पड़ा। यही नहीं अभी तक लखनऊ से साढ़े तीन घंटे में बस से लोग बलरामपुर पहुंच जाते थे, अब पांच घंटे से अधिक का समय लग रहा है। इससे रोज आने-जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
एआरएम गोपीनाथ दीक्षित ने बताया कि 19 जून को भी संजय सेतु पर कार्य होगा, जिसके चलते रोडवेज बसों को अयाेध्या के रास्ते से भेजा जाएगा।

 
 
 
