बलरामपुर के मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय से संबद्ध देवीपाटन मंडल के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती जिले के कॉलेजों में प्रवेश शुरू हो गया है। समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण के बाद कॉलेज सीधे तौर पर प्रवेश लेंगे। साथ ही महाविद्यालय उच्च शिक्षा परिषद की ओर से निर्धारित शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार पठन-पाठन शुरू कराएंगे। इसके लिए कुलपति की ओर से सभी महाविद्यालयों को दिशा-निर्देश जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें 👉 तेंदुए से लड़ने वाले शख़्स को अखिलेश यादव ने दिया इतने लाख रुपए का ईनाम
मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों को प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित मानकों के आधार पर ही प्रवेश लिया जाएगा। छात्रों को महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। इसके बाद संबंधित महाविद्यालयों के निर्धारित कोर्स में प्रवेश लिया जा सकेगा। विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज महाविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं। जहां निर्धारित समय सीमा में छात्र प्रवेश ले सकेंगे।