बलरामपुर जनपद में रिश्तो को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है। जिसमें बलरामपुर जिले के थाना क्षेत्र तुलसीपुर में एक 15 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। पीड़िता अपनी माँ को कपड़े देने जा रही थी। तभी बीच रास्ते में मौजूद पाटीदारी के चाचा ने उसे जबरन घसीट लिया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।
यह भी पढ़ें 👉 Balrampur News : उप डाकघर में डेढ़ करोड़ से अधिक के सरकारी रकम में धोकाधड़ी करने वाले दो डाक कर्मी गिरफ्तार
घटना मंगलवार सुबह 11 बजे की है। नाबालिग लड़की एक घर से दूसरे घर जा रही थी। पीड़िता का आरोप है कि इसी दौरान रास्ते में उसके रिश्ते के चाचा ने उसे जबरन खींच लिया और उसके साथ वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी पीड़िता का पाटीदारी का चाचा है अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।