खलीलाबाद-बहराइच वाया बलरामपुर-श्रावस्ती नई रेलवे लाइन परियोजना में बांसी तहसील क्षेत्र के खेसरहा में सात अंडरपास का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। इन अंडरपास के बनने से स्थानीय लोगों को रेलवे क्रॉसिंग पर प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें 👉 मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 138 अभ्यर्थी सफल, जुलाई में होगा साक्षात्कार
इस विकास से आवागमन सुगम होगा और दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी। कठमोरवा गांव के प्रधान अनिल पासवान के अनुसार, सैकड़ों लोग प्रतिदिन इसी मार्ग से ब्लॉक और तहसील मुख्यालय आते-जाते हैं। अंडरपास बनने से उन्हें सुविधा मिलेगी। बौड़िहार गांव के प्रधान लखपत लोधी ने बताया कि रेलवे लाइन बिछाने के दौरान भी लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं होगी।
यह भी पढ़ें 👉 यूपी बोर्ड की इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट की लिखित परीक्षा जुलाई में, इस दिन होगा आयोजन
स्थानीय लोगों ने इस परियोजना को क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक बताया है। लंबे समय से प्रतीक्षित इस परियोजना से क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है। स्थानीय लोगों में इस विकास कार्य को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।