जलालुद्दीन उर्फ छांगुर की राजदार और अहम सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन व नवीन उर्फ जलालुद्दीन ने कई देशों में अपना रैकेट फैला रखा था। इसके सबूत बीते दिनों ईडी को जांच में हाथ लगे हैं। विदेशी खातों से जुड़े लोगों की पड़ताल भी हो रही है। दोनों के खाते खुलवाने के लिए पहचान करने वाले और लेनदेन करने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी है।
यह भी पढ़ें 👉 बलरामपुर पुलिस ने पैसों का लालच देकर लड़कियों को टार्गेट करने वाले को किया गिरफ़्तार
तीन विदेशी बैंक खातों से बड़े स्तर पर लेनदेन हुआ है, जिससे धर्मांतरण करने वालों को रकम दी भी गई है और बाहर से रकम मंगाई भी गई है। अब लेनदेन से जुड़े लोगों की पड़ताल हो रही है।