झारखंडी रेलवे क्राॅसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण की पहल तेज कर दी गई है। सदर एसडीएम हेमंत कुमार गुप्त के नेतृत्व में रविवार को ईओ नगर पालिका लालचंद, पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता कुमार शैलेंद्र व लेखपाल बच्चाराम की टीम ने ओवरब्रिज निर्माण के लिए भूमि का सर्व कर लिया है। टीम की रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही ओवरब्रिज निर्माण के लिए बजट से संबंधी प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। शासन से बजट मिलने पर ओवरब्रिज का निर्माण शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें 👉 विदेशी फंड खपाने के लिए छांगुर खरीद मूल्य पर कराता था रजिस्ट्री
झारखंडी रेलवे क्राॅसिंग पर 200 करोड़ की लागत से बनने वाले ओवरब्रिज को 17 जुलाई को भूमि सर्वे के एसडीएम के नेतृत्व में बनी संयुक्त टीम निरीक्षण किया था। बलरामपुर डीएम पवन अग्रवाल ने सदर एसडीएम, ईओ नगर पालिका, अधिशासी अभियंता व लेखपाल को ओवरब्रिज निर्माण संबंधी सभी रिपोर्ट जल्द तैयार कराने का निर्देश दिया है।
झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण कराना डीएम की प्राथमिकता में है, जिससे बलरामपुर शहर के लोगों को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े। एसडीएम ने बताया कि पहला सर्वे करीब डेढ़ सप्ताह पहले किया गया था। दूसरा सर्व कराकर रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। जल्द ही डीएम कार्यालय को रिपोर्ट उपलब्ध करा दी जाएगी।