Balrampur News: अब इस पोर्टल से ऑनलाइन मिलेगी पोस्टमार्टम और मेडिकल रिपोर्ट

बलरामपुर जिलें में अब पोस्टमार्टम और मेडिको लीगल रिपोर्ट मेडिलेपार सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन उपलब्ध होगी. यह नई व्यवस्था शुरू होने से अब रिपोर्ट मिलने में देरी नहीं होगी और रिपोर्ट से छेड़छाड़ की संभावना भी नहीं होगी.





बलरामपुर जिलें के संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित पोस्टमार्टम हाउस में जिलें में हुए सड़क हादसों और अन्य मामलों में मृत लोगों के शव का पोस्टमार्टम किया जाता है. सरकारी अस्पतालों में घायलों का मेडिकल होता है. इनकी रिपोर्ट अभी तक हार्ड काॅपी में रिकार्ड रखा जाता है. इसमें अक्सर छेड़छाड़ की संभावना बनी रहती थी. अब शासन ने एकीकृत सॉफ्टवेयर मेडिलेपार (मेडिको-लीगल रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट) तैयार किया है. शव के पोस्टमार्टम और मेडिकोलीगल की रिपोर्ट को सॉफ्टवेयर के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा.



इसके लिए अस्पताल की इमरजेंसी में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों को अब अपनी व्यक्तिगत आईडी बनानी होगी. सॉफ्टवेयर पर लॉगइन करके ही रिपोर्ट फाइनल की जाएगी. रिपोर्ट अब मेडिलेपार पोर्टल पर सीधे अपलोड होगी. ओटीपी आधारित फाइनल सबमिशन से बिना अनुमति बदलाव असंभव होगा. हर केस का विवरण डॉक्टर, फार्मासिस्ट और कंप्यूटर ऑपरेटर की मदद से डिजिटल रूप में फीड किया जाएगा.



अब पोस्टमार्टम और मेडिकोलीगल रिपोर्ट ऑनलाइन मिलेगी. मैनुअल व्यवस्था खत्म हो गई है. ऑनलाइन सुविधा से रिपोर्ट में छेड़छाड़ नहीं हो सकेगी और देरी की शिकायत भी दूर होगी.
डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी, सीएमओ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.