Balrampur News: गैसड़ी स्टेशन पर होगा इंटरसिटी और गोमती एक्सप्रेस का ठहराव, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल

बलरामपुर जिले के गैसड़ी रेलवे स्टेशन पर जल्द ही इंटरसिटी और गोमती एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होगा। स्थानीय लोगों ने अपर महाप्रबंधक डीके सिंह को पत्र लिखकर ट्रेन संख्या 15069 गोरखपुर-ऐशबाग अप व 15070 ऐशबाग-गोरखपुर डाउन का ठहराव गैसड़ी स्टेशन पर कराने की मांग की थी। इसी तरह ट्रेन संख्या 15081 गोरखपुर-गोमतीनगर अप व 15082 गोमतीनगर-गोरखपुर डाउन का ठहराव कराने की मांग की थी।






यह भी पढ़ें 👉 बलरामपुर सदर और उतरौला क्षेत्र के 66 गांवों में जमीन अधिग्रहण की तैयारी , 8 गांवों में सर्वे का कार्य पूरा




स्थानीय नागरिकों के पत्र पर रेलवे के अधिकारियों ने दोनों ट्रेनों के ठहराव के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही दोनों ट्रेनों का ठहराव गैसड़ी स्टेशन पर भी होगा। इससे गैसड़ी शहर व आसपास के गांवों की करीब दो लाख की आबादी को सहूलियत होगी। और लखनऊ एवं गोरखपुर का सफर आसान हो जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.