झारखंड में 1 सितंबर से नई शराब नीति लागू होने वाली है। इससे पहले, राज्य में शराब के स्टॉक की जांच हो रही है। इसी जांच के तहत, झारखंड के धनबाद में 802 शराब की बोतलें खाली मिलीं।
यह भी पढ़ें 👉 Balrampur News: उतरौला में ड्रोन सर्वे का कार्य अंतिम चरण में, जल्द ही शुरू होगी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया
जब व्यापारियों से इसका कारण पूछा गया, तो उन्होंने सारा इल्जाम चूहों पर मढ़ दिया। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि चूहों ने बोतलों के ढक्कन कुतर दिए और सारी शराब पी गए। हालांकि, उनकी यह बेतुकी दलील काम नहीं आई। अधिकारियों ने व्यापारियों से नुकसान की भरपाई करने को कहा है।
पहले भी चूहों पर भांग-गांजा खाने के आरोप लगे थे
दिलचस्प बात ये है कि धनबाद में यह पहली बार नहीं है जब चूहों पर नशे की चीजें गायब करने का आरोप लगा हो। इससे पहले भी, चूहों पर पुलिस द्वारा जब्त किए गए लगभग 10 किलो भांग और 9 किलो गांजा खाने का आरोप लगा था। वह मामला तो अदालत तक पहुंच गया था, जहां अदालत ने अधिकारियों को उनके बेतुके दावे के लिए खूब फटकारा था।