बलरामपुर जिले के उतरौला में बुधवार की देर रात एसटीएफ की टीम पहुंची थी। रात करीब 11 बजे उतरौला बस अड्डा रोड पर टीम पहुंची। वहां पर एक बैंक के सामने खड़ी बाइक पर बैठे एक युवक से एसटीएफ ने पूछताछ की।
यह भी पढ़ें 👉 उत्तर प्रदेश के इस जिलें में बिछेगी 55.75 किमी लंबी चौथी रेलवे लाइन, मांग के अनुरूप हो सकेगा ट्रेनों का संचालन
इसके बाद उसे अपनी गाड़ी में बैठा लिया। बाद में पता चला एसटीएफ की टीम ने छांगुर के भतीजे सोहराब को हिरासत में लिया है। इस पर आजमगढ़ में धर्मांतरण कराने का आरोप है।