बलरामपुर जिले के श्रीदत्तगंज क्षेत्र के गौर ग्राम जमुनहवा में भीख मांगने के बहाने घर में घुसकर लूट करने वाली आरोपी महिला पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के बाली घाट निवासी चंचला मंडल को पुलिस ने मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक जोड़ी चाँदी की पायल, करधन बरामद की है
यह भी पढ़ें👉Balrampur News : नकली पान मसाला व तंबाकू बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार
श्रीदत्तगंज क्षेत्र के ग्राम जमुनहवा गौर निवासी कलावती ने आठ सितंबर को तहरीर दी थी बताया कि वह रिश्तेदारी के गई थीं उनकी बेटी घर में मौजूद थी। आरोप था कि दोपहर करीब एक बजे दो महिलाएं भीख मांगने घर आईं पहले एक महिला ने बेटी को बातों में उलझा दिया दूसरी महिला घर में घुस गई दोनों महिलाओं ने चाकू के बल पर बेटी को धमकाकर घर से चाँदी की पायल, करधन, सोने के कान के झाले, टीका, नथुनी व मंगलसूत्र चोरी कर लेकर भाग गईं थानाध्यक्ष श्रीदत्तगंज कर्मवीर सिंह ने केस दर्ज करके महिलाओं की तलाश शुरू की थी आरोपी एक महिला को मंगलवार शाम करीब छह बजे महदेइया चौराहे पर गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरी आरोपी महिला की तलाश की जा रही है।