बलरामपुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में नरकटिया पुल के पास मंगलवार को एक सड़क हादसा हुआ बोलेरो वाहन बाइक सवार को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर सुआंव नाले में गिर गई।
यह भी पढ़ें 👉Balrampur News : किशोर ने महँगे शौक पूरे करने के लिए अपने नानी के घर कराई चोरी, आरोपी गिरफ्तार
श्री दत्तगंज कांदभारी के 45 वर्षीय बहरैची और तुलाराम गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है वही हादसे में बायभीट गाँव श्रीदत्तगंज की प्रेमा देवी और गणेशपुर उतरौला के 60 वर्षीय सीताराम की मौत हो गई घायलों को तत्काल बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया घटना उस समय हुई जब तुलाराम अपनी पत्नी प्रेमा देवी को इलाज के लिए बहराइच ले जा रहे थे। एएसपी विशाल पांडेय के अनुसार, सूचना मिलते ही सशस्त्र सीमा बल और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने बोलेरो में फंसे घायलों को तत्काल बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
