बलरामपुर जिले के पचपेड़वा ब्लॉक में विशुनपुर विश्राम स्थित थारू विकास परियोजना कार्यालय में कोचिंग शुरू होगी अब तक 50 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। कोर्स कॉर्डिनेटर और शिक्षक आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था कर रहे है
पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोहर थारू ने कहा कि पहले यहाँ के लोग बड़े शहरों में जाकर पढ़ाई की सोच भी नहीं सकते थे लेकिन अब यह आशा है कि आने वाले समय में यहाँ से कई सफल उम्मीदवार निकलेंगे अब वे अपने गाँव में रहकर ही तैयारी कर सकेंगे। इस योजना से थारू समुदाय के युवाओं को मुख्यधारा में आने का अवसर मिलेगा योजना के तहत एनडीए, सीडीएस, नीट, जेईई मेस, यूपीपीसीएस और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। कोर्स कॉर्डिनेटर सचिन सिंह के अनुसार, इस पहल का लक्ष्य थारू जनजाति के विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाना है पचपेड़वा ब्लॉक में थारू जनजाति के विद्यार्थियों के लिए नई शुरुआत हुई है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत 53 थारू बाहुल्य गाँवों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग मिलेगी
