Viral News: मुंबई में हुई ’3 इडियट्स ’ वाली रैंचो की कहानी जैसी घटना, वीडियो कॉल पे कराई महिला की डिलीवरी

 Mumbai: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में रेलवे स्टेशन पर वीडियो कॉल पर महिला की डिलीवरी कराई गई. दरअसल ट्रेन में सफर कर रही एक महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी. किसी को कुछ नहीं सूझ रहा था, तभी एक युवक ने चेन पुल्लिंग करके ट्रेन रोक दी और अपनी दोस्त डॉक्टर को फोन किया. इसके बाद वीडियो कॉल पर डिलीवरी कराई.



मुंबई के राम मंदिर रेलवे स्टेशन पर बीती रात एक महिला की डिलीवरी कराई गई. खास बात यह है कि मेडिकल सुविधाओं की कमी के बीच एक युवक ने अपनी डॉक्टर दोस्त की मदद से यह प्रसव कराया. महिला ने एक बालक को जन्म दिया है और मां-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.


बीती रात करीब 12:40 बजे विकास दिलीप बेद्रे नामक युवक गोरेगांव से ट्रेन पकड़कर एयरपोर्ट जा रहे थे. राम मंदिर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में सवार एक गर्भवती महिला यात्री की अचानक तबीयत खराब हो गई.


युवक ने चेन खींचकर ट्रेन रुकवाई

गर्भवती महिला यात्री की मदद करने वाले युवक का नाम विकास दिलीप बेद्रे है. वह कल रात लगभग 12:40 बजे गोरेगांव रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट की ओर जाने वाली ट्रेन में सवार हुआ था. राम मंदिर रेलवे स्टेशन के पास पहुंचने पर गर्भवती महिला अचानक अस्वस्थ हो गई. उसे गंभीर दर्द होने लगा. लेकिन, उस वक्त ट्रेन में उसके पास कोई मेडिकल सुविधा उपलब्ध नहीं थी. तभी विकास ने तुरंत लोकल ट्रेन की चेन खींची और ट्रेन को राम मंदिर स्टेशन पर रोका.


राम मंदिर रेलवे स्टेशन पर भी किसी भी प्रकार की मेडिकल सुविधा या एंबुलेंस उपलब्ध नहीं थी. इस कारण महिला और उसके साथ सवार अन्य यात्री परेशान हो गए. फिर विकास ने अपनी महिला डॉक्टर मित्र को फोन कर स्थिति की जानकारी दी. डॉक्टर ने वीडियो कॉल के माध्यम से डिलिवरी की प्रक्रिया समझाई और महिला ने स्टेशन पर ही सुरक्षित रूप से बच्चे को जन्म दिया. मां और बच्चा दोनों की स्थिति अच्छी है. दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं.

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.