Balrampur News : बलरामपुर जिलें में बाइक पर स्टंटबाजी करने वाला युवक गिरफ्तार, बाइक जब्त, खतरनाक करतब दिखाने पर पुलिस ने की कार्रवाई

बलरामपुर जिलें में एक युवक को बाइक पर खतरनाक स्टंट करना भारी पड़ गया. मामला गैड़ास बुजुर्ग थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है.




सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक बिना हेलमेट के सड़क पर हाथ छोड़कर, दोनों पैर एक तरफ करके खतरनाक व जानलेवा स्टंट कर रहा. एंटी रोमियो टीम और महिला शक्ति टीम ने उसे मौके पर दबोच लिया. पुलिस ने उसकी बाइक जब्त कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान व समन जारी कर सख्त कार्रवाई की. 


इसी अभियान के तहत पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की। इसमें मॉडिफाइड साइलेंसर, चार पहिया वाहनों पर काली फिल्म, बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले, तीन सवारी ले जाने वाले और अन्य यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले शामिल थे।पुलिस ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर स्टंट करने वाले अन्य युवकों की पहचान की जा रही है। उनके डोजियर तैयार किए जा रहे हैं और उन्हें सख्त चेतावनी दी जा रही है कि भविष्य में ऐसी हरकत दोहराने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सड़क पर स्टंट करना न केवल अपनी जान के लिए, बल्कि दूसरों की जान के लिए भी खतरनाक हो सकता है. ऐसे करतबों से बचें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.