Balrampur News: बलरामपुर जिले के 50 किसान मिलेट्स की आधुनिक खेती को सीखने निकले अयोध्या

बलरामपुर जिले के 50 किसानों को श्री अन्न मिलेट्स योजना के तहत को राज्य स्तरीय एक्सपोजर विजिट पर शुक्रवार को रवाना किया गया। पांच दिवसीय यह अध्ययन दौरा सात से 11 नवंबर तक आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में आयोजित होगा। यहां किसान आधुनिक कृषि मॉडल और मिलेट्स की उन्नत तकनीकों का अध्ययन करेंगे।









शुक्रवार को बस को हरी झंडी दिखाकर कृषि विभाग ने किसानों को रवाना किया। उन्होंने कहा कि सरकार श्री अन्न आधारित खेती को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। एक्सपोजर विजिट से किसानों को वैज्ञानिक खेती, मूल्य संवर्धन और प्रोसेसिंग के नए तरीकों की जानकारी मिलेगी, जो उनकी आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उप निदेशक कृषि श्याम नरायन राम ने कहा कि किसान मिलेट्स की उन्नत किस्में, जैविक विधियों, वैज्ञानिक फसल प्रबंधन, आधुनिक उपकरण संचालन तथा मार्केटिंग रणनीतियों को नजदीक से समझेंगे। एक्सपोजर विजिट से प्राप्त अनुभव किसानों को न सिर्फ तकनीकी रूप से सक्षम बनाएगा, बल्कि गांवों में आधुनिक खेती को बढ़ावा देने में भी मदद करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.