बलरामपुर डीएम ने स्पोर्ट्स स्टेडियम का बीते दिनों में निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत कर खेल सुविधाओं की जानकारी ली। और कहा कि खिलाड़ियों को हर संभव बेहतर खेल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ताकि वे जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।
डीएम ने दिए ये निर्देश
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेडियम परिसर में पार्किंग व प्रकाश व्यवस्था तथा इक्विपमेंट की उपलब्धता की समीक्षा की। मुख्य प्रवेश द्वार पर वाहनों के अव्यवस्थित खड़े होने पर डीएम ने समुचित पार्किंग स्थल बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने शाम के समय पर्याप्त रोशनी सुनिश्चित करने के लिए खराब हाई मास्ट लाइटों को तत्काल ठीक कराने के आदेश दिए।
डीएम ने खिलाड़ियों के लिए साफ-सुथरे शौचालय, खो-खो और वॉलीबॉल कोर्ट के निर्माण प्रस्ताव, बैडमिंटन कोर्ट की मरम्मत और स्टेडियम की नियमित साफ-सफाई के भी निर्देश दिए। इस दौरान सीडीओ हिमांशु गुप्ता व महेश चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
