Deoria Viral Video: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिलें से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की पुल से नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश करती दिख रही है, इतने में भीड़ में से एक युवक ने छलांग लगाते हुए लड़की को पकड़ लिया. उस युवक की सूझ बूझ से लड़की की जान बच गई.
बताया जा रहा कि यह घटना मंगलवार की शाम देवरिया के पटनवा पुल पर हुई जहां एक 14 वर्षीय लड़की रो रही थी और आत्महत्या के लिए खड़ी थी. राहगीरों ने देखा कि एक युवती पुल की रेलिंग पर खड़ी है और कुछ सोच रही है. वहां मौजूद एक युवक ने अपनी जान की परवाह किए बिना छलांग लगाई और लड़की को बचा लिया.
यह भी पढ़े : खाकी वर्दी के वेश में 21 हजार की ठगी, थाने में बैट्री लगवाने के नाम पर ठग ने पैसे लिए गेट से हुआ फरार
मानवता अभी जिंदा है अभिषेक यादव और उस युवक दोनों को दिल से सलाम, ऐसे लोग ही समाज की असली ताकत हैं ।
— Baijnath Sen (@SenBaijnath) November 7, 2025
यह रहा पूरा वीडियो 👇 👇 pic.twitter.com/WbGOAwHB6O
सोशल मीडिया पर हुई तारीफ
इस बहादुरी भरे वीडियो को किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया. लोग इस युवक की साहसिकता और इंसानियत की खूब सराहना कर रहे हैं। कई यूज़र्स ने कमेंट किया –
“ऐसे लोग ही असली हीरो होते हैं।”
“जिसने भी जान बचाई, सलाम है उस युवक को।”
पुलिस और प्रशासन की प्रतिक्रिया
स्थानीय पुलिस ने बताया कि लड़की को सुरक्षित बचा कर परिजनों को सौंप दिया गया.
क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना रामपुर कारखाना पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से पुल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास कर रही एक बालिका को सकुशल बचाते हुए परिजनों को किया गया सुपुर्द ।#UPPolice @dgpup @AdgGkr @diggorakhpur #MissionShakti5 @wpl1090 pic.twitter.com/kv7vUdmbRV
— DEORIA POLICE (@DeoriaPolice) November 4, 2025
