Viral News : देवरिया में पुल से छलांग लगाती लड़की को युवक ने बचाया, वीडियो वायरल – लोगों ने कहा ‘असल हीरो यही है’

Deoria Viral Video: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिलें से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की पुल से नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश करती दिख रही है, इतने में भीड़ में से एक युवक ने छलांग लगाते हुए लड़की को पकड़ लिया. उस युवक की सूझ बूझ से लड़की की जान बच गई.






बताया जा रहा कि यह घटना मंगलवार की शाम देवरिया के पटनवा पुल पर हुई जहां एक 14 वर्षीय लड़की रो रही थी और आत्महत्या के लिए खड़ी थी. राहगीरों ने देखा कि एक युवती पुल की रेलिंग पर खड़ी है और कुछ सोच रही है. वहां मौजूद एक युवक ने अपनी जान की परवाह किए बिना छलांग लगाई और लड़की को बचा लिया.


यह भी पढ़े :  खाकी वर्दी के वेश में 21 हजार की ठगी, थाने में बैट्री लगवाने के नाम पर ठग ने पैसे लिए गेट से हुआ फरार 




 

सोशल मीडिया पर हुई तारीफ

इस बहादुरी भरे वीडियो को किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया. लोग इस युवक की साहसिकता और इंसानियत की खूब सराहना कर रहे हैं। कई यूज़र्स ने कमेंट किया –

“ऐसे लोग ही असली हीरो होते हैं।”

“जिसने भी जान बचाई, सलाम है उस युवक को।”


पुलिस और प्रशासन की प्रतिक्रिया

स्थानीय पुलिस ने बताया कि लड़की को सुरक्षित बचा कर परिजनों को सौंप दिया गया.



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.